1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Feb 2024 10:04:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 28 फरवरी राजनाथ सिंह दरभंगा आएंगे। राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान, घनश्यामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 फरवरी की सुबह 10 बजे राजनाथ सिंह दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
जहां से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पथ मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित मां जानकी जन्मस्थली आएंगे और मां जानकी का दर्शन करेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह सिवान भी जाएंगे। सिवान के अशोका रेजीडेंसी होटल में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। सिवान से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम देखें..
