छपरा में हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर के नीचे फेंका, जेल में तैनात सिपाही पर मर्डर का आरोप BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर की बेटी की शिवहर में हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार वाल्मीकिनगर में VIP आईटी सेल की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति, पार्टी प्रमुख ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिया जोर Bihar Crime News: रेप और मर्डर केस के दोषी को उम्रकैद की सजा, भारतीय न्याय संहिता के तहत भोजपुर में आया पहला बड़ा फैसला BIHAR: छपरा में गैंगरेप के बाद 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, स्कूल से घर लौटने के दौरान 5 बहसी दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम Bihar Crime News: सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, हत्या करने के बाद खुद पहुंचा थाने Bihar Crime News: सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, हत्या करने के बाद खुद पहुंचा थाने Bihar Teacher News: पटना में शिक्षकों की पोस्टिंग कब होगी ? पुरूष शिक्षकों का कब होगा स्थानांतरण, ACS एस. सिद्धार्थ ने दी यह जानकारी,जानें... Life Style: पोषक तत्वों से भरपूर है यह सुपरफूड, डाइट में शामिल करने पर होंगे ये फायदे Municipal by-election in Bihar: बिहार में नगर निकाय उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?
1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Jan 2022 05:40:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: RRB और NTPC बहाली को लेकर छात्रों के आंदोलन के मामले में फंसे पटना के बहुचर्चित खान सर को फिलहाल राहत मिलती दिखाई दे रही है। पटना के एसएसपी ने कहा है कि खान सर ही नहीं बल्कि जितने कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है उनकी जांच की जायेगी। खान सर को पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा। जांच में आरोप सही पाने जाने के बाद ही पुलिस गिरफ्तारी समेत दूसरी कार्रवाई करेगी। बिहार कोचिंग एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसएसपी से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद पटना के एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभी मामले की पूरी जांच करेगी, तब कार्रवाई होगी।
दरअसल, पटना के पत्रकार नगर थाना ने खान सर समेत 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। RRB-NTPC के एग्जाम के रिजल्ट को लेकर पटना में छात्रों ने भारी हंगामा किया था। आंदोलन की शुरूआत सबसे पहले पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से हुई थी। छात्रों ने रेलवे परिचालन को बाधित करते हुए जमकर हंगामा किया था। रेलवे जंक्शन पर हंगामा करने वाले 4 छात्रों को पटना की पत्रकार थाना पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस कह रही है कि उन छात्रों से पूछताछ में कोचिंग संचालकों द्वारा साजिश रचे जाने की बात पता चली। इसके बाद ही खान सर, एस के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर को केस में नामजद अभियुक्त बनाया गया।
जानिये एसएसपी ने क्या कहा
छात्रों के आंदोलन के मामले में आज कोचिंग संचालकों ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इस बैठक में कोचिंग संचालकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए मुकदमे को गलत बताया। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि “पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज किया है. इसके बाद अनुसंधान के दूसरे चरण में ऐसे तमाम कोचिंग संचालक जिनके खिलाफ प्राथमिकी हुई है उन्हें नोटिस भेजा जायेगा। पुलिस उन्हें बकायदा डेट औऱ टाइम तय करके उन्हें बुलायेगी। उन्हें मौका दिया जायेगा कि वे पुलिस के सामने ये साबित करें कि हिंसा और उपद्रव में उनकी भूमिका नहीं थी।”
पटना के SSP के बयान से ये साफ कहा कि खान सर समेत अभियुक्त बनाये गये बाकी कोचिंग संचालकों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस उन्हें मौका देगी कि वे खुद को निर्दोष साबित कर सकें। चूंकि ये डिजिटल मामला है, इसमें सबूतों का पैमाना अलग होता है। पुलिस गहन छानबीन करेगी तभी आगे की कार्रवाई होगी।
खान सर के खिलाफ पुलिस के पास हैं सबूत
वैसे पटना के एसएसपी ने ये दावा किया कि पुलिस ने सारे साक्ष्यों के आधार पर ही खान सर समेत 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि हिंसा और उपद्रव के मामले में जो लोग पकड़े गये उनसे पुलिस ने पूछताछ की गई। पुलिस को पता चला कि जो भी प्रदर्शन औऱ हिंसा हो रही थी उसे डिजिटल माध्यम से कंट्रोल किया जा रहा था। यू ट्यूब चैनल के माध्यम से छात्रों को मोबलाइज किया जा रहा है।
SSP ने कहा कि सबसे दुखदायी बात ये थी कि हिंसा के वाकये को यूट्यूब के जरिये लाइव दिखाया जा रहा था. ताकि दूसरे युवाओं को भी गलत रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित किया जा सके। पटना के एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने कई यूट्यूब, फेसबुक औऱ ट्विटर अकाउंट की छानबीन की। उसमें पता चला कि ये 6 लोग जिन्हें अभियुक्त बनाया है वे लोग छात्रों को उकसा रहे थे। उनके यूट्यूब चैनलों का पुलिस ने छानबीन किया है तभी एफआईआर दर्ज की गयी है। एसएसपी के इस एलान के बाद खान सर के सिर पर लटक रही गिरफ्तारी फिलहाल टल गयी है।