1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 May 2022 06:59:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपनी इंडस्ट्री के दूसरे सिंगर और एक्टर के साथ विवाद को लेकर तो कभी अन्य कारणों से। इस बार खेसारी लाल यादव धमकी मिलने के कारण चर्चा में हैं। दरअसल भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को धमकियां मिल रही हैं। खेसारी लाल यादव ने धमकी मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि मेरी बीवी और बेटी को रेप की धमकी दी जा रही है।
आइए आपको बताते हैं कि दरअसल खेसारी लाल यादव को धमकी मिलने से जुड़ा पूरा मामला क्या है। खेसारी लाल यादव के मुताबिक उन्हें एक यूट्यूब ब्लॉगर की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। बकौल खेसारी जैसे शख्स ने उन्हें धमकी दी है वह ना केवल गाली दे रहा है बल्कि मेरी बीवी और बेटी के साथ रेप की भी बात कह रहा है।
खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इससे यूट्यूब ब्लॉगर का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है खेसारी ने लिखा है.. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश जी एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। ये ना सिर्फ़ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त करवायी की जाएगी और मुझे क्या करना चाहिए इसका फ़ैसला मैं अपने fans पर छोड़ता हूँ। क्यूँकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ़ अपने fans के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ़ उनकी ही बात मानेगा। बाक़ी… “कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है.” ठीक है!!!