70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने आज 9 हजार से अधिक शिक्षकों का किया ट्रांसफर, कैसे हुआ स्थानांतरण, जानें.... Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप Patna Crime News: पटना में भाई-बहन की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम; टीचर पर हत्या करने का आरोप baggage charges in trains : रेल यात्रियों के एक्स्ट्रा लगेज पर रेल मंत्री ने कर दिया सब क्लियर, पढ़िए क्या है सरकार का फैसला
1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Jan 2022 08:49:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में किन्नर की संदेहास्पद मौत बीतें दिनों हुई थी। इस घटना से आक्रोशित साथी किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया था। पटना पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिसिया जांच में यह बात निकलकर आई की मामला हत्या का था। हत्या के आरोपी को पुलिस ने करीब एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, स्मैक और एक मोबाइल बरामद किया है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर मछुआ टोली इलाके में किन्नर उषा रानी की संदेहास्पद मौत हुई थी। एक बंद कमरे से उषा रानी किन्नर का शव बरामद किया गया था। मौत के बाद पटना में किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया था। किन्नरों का कहना था कि उसकी हत्या हुई है।आक्रोशित किन्नरों ने इस दौरान हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई थी और आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पैसे के लालच में किन्नर से अवैध संबंध रखने वाले युवक ने ही उसकी हत्या की थी और इसके लिए नशे के ओवरडोज का इस्तेमाल किया था। किन्नर उषा रानी के नकद पैसे और जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी बिस्कोमान कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष के रुप में हुई है जो सुपौल जिले का रहने वाला है।
नवीन कुमार झा की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 82 ग्राम स्मैक, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी नवीन झा ने भी अपना जुर्म स्वीकारा है। पुलिस ने मृतका उषा रानी के मोबाइल फोन को खंगाला तो नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष नामक युवक पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी तभी पता चला कि नवीन झा पिछले 14 वर्षों से सुलतानगंज थाना क्षेत्र के टेकारी रोड में रेंट पर रहता था।
उसके संबंध किन्नरों के साथ बेहतर थे। वह अक्सर किन्ररों के बीच रहा करता था। किन्नरों के साथ बैठकर गांजे का सेवन करता था। जांच में यह बात भी सामने आई की नवीन झा का पिछले 8 साल से रिंकी किन्नर के साथ अवैध संबंध थे। कुछ महीने पहले ही रिंकी और नवीन झा एक दूसरे से अलग हुए थे।
रिंकी से संबंध टूटने के बाद नवीन झा उषा रानी किन्नर के साथ समय बिताने लगा। उषा रानी काफी संपन्न थी और इसी को लेकर नवीन उसके काफी करीब आ गया। लेकिन तभी नशे का ओवरडोज देकर उसने उषा रानी को मार डाला। उसके पास रखे कैश और कीमती जेवरात लेकर वह मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन काफी दिनों तक वह पुलिस की गिरफ्त से भाग ना सका और आखिरकार पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।