1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jun 2022 11:50:50 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी की है, जहां बीती देर रात बेटे से मिलकर वापस घर जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ स्थित मौदह चौक के पास की बताई जा रही है। जहां किसान सीतामढ़ी में रहकर पढ़ाई कर रहे अपने बेटे से मिलने गया था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने किसान को गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के इटहरवा गांव निवासी उपेंद्र राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के नियत से अपराधियों ने गोली मारी है। लेकिन घटना के वक्त किसी प्रकार का लूट किया हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं डीएसपी सदर सुबोध कुमार, नगर थाना पुलिस और रीगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि मामले के तहकीकात की जा रही है। घटना को लेकर अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है। जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।