1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 26 Oct 2019 02:18:04 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगुसराय में कुंए से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला की है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को छिपाने के नियत से कुएं में फेंका है.
शव की पहचान अकलू महतो के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई. मृतक के पॉकेट से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस और कुछ रुपये भी बरामद किये गए है.
24 अक्टूबर को प्रदीप कुमार नाम का युवक किसी के फ़ोन आने के बाद घर से निकला था. जिसके बाद से वो लापता था. परिजनों ने युवक को हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह जब कुंए पर पानी भरने के लिए कुछ महिलाएं गई तो कुंए से काफी बदबू आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दे दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुंए से बहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की खोज-बीन में जुट गई है.