CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Jan 2024 07:32:58 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: नव निर्माण मंच के संस्थापक और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य किशोर कुमार ने बिहार के राजनीतिक हालात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने गांधी लोहिया और कर्पूरी के विचारों का विसर्जन कर दिया है। उनकी एक ही मंशा होती है मंत्री कोई भी हो राजा मैं ही रहूंगा। हाल की घटना क्रम से यह साबित हो गया है कि भाजपा राजद और जदयू के कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में जनता को किस पर विश्वास करना है यह खुद उन्हें ही तय करना होगा। जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश और राज्य में नए विकल्प की तलाश करने से ही राज्य का विकास संभव है।
किशोर कुमार ने उसे बातें आज नीतीश कुमार की नवी बार ताजपोशी के बाद कहीं उन्होंने कहा कि बिहार की हालत के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा भाजपा और राजद के लोग दोषी हैं। दोनों दलों ने हर बार एक मौकापरस्त इंसान से सिर्फ सत्ता के लिए हाथ मिलाया और बाद में एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी करते नजर आए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा दोषी भाजपा और राजद है, जो सत्ता के लिए नीतीश कुमार को गले लगाने को तैयार बैठे।
यह बिहार का दुर्भाग्य है। एक आदमी 9 बार सीएम बन रहा है, लेकिन बिहार की हालत बदत्तर है। सत्ता के लिए नीतीश, लालू और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। नीतीश कुमार के लिए पलटीमार शब्द भी छोटा हो गया है। गाँधी, लोहिया और कर्पूरी के विचारों को आज सीएम आवास में मछली भात की तरह घटोश गये हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए एक बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए। नीतीश ने दुनिया में देश की बेजती कराई है। उन्होंने विधानसभा में देश की माताओं बहनों का अपमान किया है। इंडिया गठबंधन नेता चुप क्यों हैं ? देश की बेइजती कराने वाले साथ सरकार बना रहे हैं, क्या उन्हें भी इस राजनीतिक कुकर्म के लिए शर्म आती है ?
उन्होंने कहा कि याद करिये अमित शाह जी ने छठी मैया की कसम खाकर क्या कहा था? झंझारपुर रैली में शाह ने नीतीश कुमार से कहा था कि तेल और पानी कभी एक साथ नहीं हो सकता। तेल और पानी का मिलन होता है, तो तेल को कुछ नहीं गंवाना पड़ता है। उलटा पानी गंदा हो जाता है। इसलिए नीतीश कुमार ने पीएम बनने के लिए आरजेडी से जो गठबंधन किया है, वो उन्हें ही डूबो देगा।
क्या हुआ आज तेल, पानी हुआ कि पानी, तेल हुआ। उपर से छठी मां की आस्था को अमित शाह जी ने मजाक बनाया है। इसका बुरा परिणाम उन्हें भुगतना होगा। वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव भी सत्ता के लिए उनके साथ आये, जबकि वे एक बार पहले भी उन्हें छोड़ चुके थे, तो क्यूँ उन्होंने नीतीश कुमार के साथ सरकार बनायीं।सावंदता सम्मेलन में डॉ सुरेंद्र झा,त्रिभुबन सिंह,रोहित आनंद साह,प्रो राजकुमार झा,राकेश यादव,दिनेश शर्मा,मुकेश ठाकुर,रामचंद्र चौधरी उपस्थित थे।