CBI Raid in Bihar: बिहार में CBI का बड़ा एक्शन, पांच हजार घूस लेते पोस्टल असिस्टेंट को रंगेहाथ दबोचा Bihar Politics: राहुल गांधी की फोटो एडिट कर वायरल करना पड़ा भारी, बीजेपी नेता के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा Bihar Politics: राहुल गांधी की फोटो एडिट कर वायरल करना पड़ा भारी, बीजेपी नेता के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा Bihar Politics: ‘हिम्मत है तो विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएं मंगल पांडेय’ सीवान में 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की चुनौती Bihar Politics: ‘हिम्मत है तो विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएं मंगल पांडेय’ सीवान में 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की चुनौती Bihar Crime News: दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया और बेरहमी से ले ली जान, छात्र की हत्या से सनसनी Bihar Teacher News: बिहार के DEO से बच पाएँगे शिक्षक...शिक्षा विभाग की यह तैयारी कितनी होगी कारगर ? दावा है..जानने नहीं देंगे Bihar News: बिहार के इस जिले में एयरपोर्ट के लिए जमीन हो गई फाइनल, जल्द उड़ान भरेंगे विमान Bihar News: बिहार के इस जिले में एयरपोर्ट के लिए जमीन हो गई फाइनल, जल्द उड़ान भरेंगे विमान Encounter in Patna: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली; 6 अरेस्ट
1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Fri, 29 Oct 2021 02:26:13 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक कल मतदान होगा. कुशेश्वरस्थान में विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 4 तक मतदान जारी रहेगा. शाम 3:45 तक मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े वोटर अपना वोट डाल पाएंगे.
कल होने वाली वोटिंग को लेकर आज सुबह से ही पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने का काम शुरू हो चुका था. दरभंगा क्लब से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो रही थी. कुशेश्वरस्थान के दूरदराज वाले मतदान केंद्रों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से एक खास गाइडलाइन जारी की गई है. तिलकेश्वर, सुगरैन और सिमरा जैसे इलाकों में शाम 4 बजे तक के पोलिंग पार्टी को पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है. कुशेश्वरस्थान में चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके, इसके लिए सड़क मार्ग पर गश्ती दलों के अलावा 30 नावों के जरिए भी निगरानी की जाएगी. नावों के जरिए दियारा वाले इलाकों में मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. निगरानी के लिए 80 ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं. डीएम त्याग राजन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही साथ से जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जहां किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है. मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए 102 बाइक से 17 टीमें क्यूआरटी के रूप में कोसी नदी के दोनों इलाकों में गश्ती करेंगे.
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पाए इसके लिए अब तक 23 लोगों को तड़ीपार किया गया है. जबकि सीआरपीसी 107 के तहत 4080 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सीसीए के तहत 23 लोगों को जिले से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है. समस्तीपुर आरजेडी जिला अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर एफआईआर भी की गई है. किसी भी तरह की चुनावी गड़बड़ी को लेकर जिला कंट्रोल रूम नंबर 06272 240600 पर शिकायत की जा सकती है.
कुशेश्वरस्थान के साथ ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो बाढ़ प्रभावित घोषित किए गए हैं. पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से कई मतदान केंद्रों पर पानी भर गया था, जहां से पानी निकालने का काम अभी भी जारी है. मध्य विद्यालय गोलमा में 3 बूथ ऐसे हैं, जिनमें पानी भरा हुआ था. लगातार पंप चलाकर पानी निकाला जा रहा है. मतदान केंद्र संख्या 236 और 237 पर आने जाने के लिए चचरी पुल का निर्माण भी कराया गया है. कुल मिलाकर कहें तो शांतिपूर्ण और सही तरीके से चुनाव कराना आयोग के लिए भी एक बड़ी चुनौती है.