ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

वोट के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टियों-नेताओं से सचेत रहें युवा.. JAP के संवाद कार्यक्रम में बोले राजू दानवीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Jul 2023 06:58:50 PM IST

वोट के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टियों-नेताओं से सचेत रहें युवा.. JAP के संवाद कार्यक्रम में बोले राजू दानवीर

- फ़ोटो

LAKHISARAI: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश स्तरीय प्रमंडलीय जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को लखीसराय में किया गया। गद्दी चौक स्थित बुद्धा रेसिडेंशियल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि किसी भी देश और समाज में युवाओं की भूमिका बेहद अहम होती है, इसलिए युवाओं की भूमिका को समझते हुए वर्तमान परिवेश में उन्हें आगे बढ़ाने और राजनीति में भागीदारी देना अनिवार्य है लेकिन आज देश के सदन में युवाओं की संख्या बेहद कम है, जबकि सदन की औसतन आयु तकरीबन 50 वर्ष से अधिक है। इसमें आज बदलाव लाने की जरूरत है, इसके लिए युवाओं को भी आगे आना होगा। 


दानवीर ने वोट के लिए देश की विभिन्न पार्टियों और नेताओं पर युवाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि देश की सभी पार्टियों ने युवाओं को राजनीति से दूर रखने का काम किया है। मगर चुनाव के दौरान सबों ने युवाओं का इस्तेमाल महज वोट के लिए किया, जिससे उनकी जिंदगी नहीं बदली। चुनाव के बाद ये युवा रोजगार और शिक्षा के अभाव में जीने को मजबूर होते रहे हैं। ना उन्हें गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही और ना ही नौकरी। देश के नेता इतने सुविधाभोगी हो गए हैं कि उन्हें देश के युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। यह हमारा आरोप नहीं, उनकी कार्यशाली और व्यवहार में दिखता है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी युवाओं की पार्टी है और बिहार में जन अधिकार युवा परिषद ने बीते सालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं, इसलिए जब तक युवा सबल नहीं होंगे, देश व प्रदेश में बदलाव नहीं आएगा। इसलिए युवाओं को राजनीति में उनका हक और अधिकार देने की शुरुआत पप्पू यादव ने की। युवाओं को सभी तरह के चुनावों में 80 % भागीदारी मिलनी चाहिए और जन अधिकार पार्टी इसकी शुरुआत बीते चुनावों चुकी है। 


दानवीर ने उक्त बातें आज मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिले में आयोजित जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम के तहत के जमुई, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय और शेखपुरा जिले के हजारों युवा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद की कार्यशैली और कार्यक्रम से भी अवगत कराया और कहा कि जन अधिकार युवा परिषद अपने मातृत्व संगठन जन अधिकार पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है, इसलिए आज यह प्रमंडल स्तरीय आयोजन किया गया है। गया और मुंगेर के बाद प्रदेश के दूसरे प्रमंडल में भी सिलसिलेवार ढंग से बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसका एक ही लक्ष्य है कि जन अधिकार युवा परिषद को हर प्रमंडल के सभी पंचायत तक मजबूती प्रदान करना है। इसके लिए हम जन अधिकार युवा परिषद के सभी युवा साथी प्रण लेते हैं। 


दानवीर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक मजबूत संगठन है। आगामी चुनावों में भी पार्टी के युवाओं की भूमिका अभूतपूर्व रहेगी। वर्तमान परिदृश्य में युवा परिषद के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है। तमाम युवा साथी आज की पीढ़ी का नेतृत्व संभावित करने को सक्षम हैं और वे समाज एवं राजनीति क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम हैं। इस अवसर पर लखीसराय जिला के युवा अध्यक्ष राजेश यादव मुंगेर जिला अध्यक्ष विपिन यादव, बेगूसराय के युवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, संजय कुमार सिंह प्रदेश महासचिव, मदन ताकि, विनय यादव युवा के प्रदेश महासचिव, युवा के प्रदेश महासचिव राजेश यादव, अनुरंजन यादव, लखीसराय जिला के अध्यक्ष अनिल यादव, छात्र जिलाध्यक्ष  छोटू कुमार, धनराज भारती, टीनू कुमार, पटना जिला राजहंस यादव, प्रदेश महासचिव आनंद गुप्ता, प्रदेश महासचिव मनीष यादव, प्रदेश सचिव राहुल यादव, सुजीत यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव युवा के प्रदेश सचिव, गौरव कुमार मोनू, प्रदेश सचिव  रंजय कुमार सिंह ,लखीसराय जिला के महिला अध्यक्ष सुमित्रा देवी, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।