1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Aug 2023 10:36:35 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देशभर में कल स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि कल 15 अगस्त को लाल किले से पीएम मोदी का आखिरी भाषण होगा। क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया बीजेपी को हराएगी और भारी मतों से देशभर में जीत दर्ज करेगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया जल्द ही रफ्तार पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि क्या हम सच में आजाद है? राजनितिक रूप से हम आजाद नहीं हैं। पेगासस ने हमारी आजादी छीन ली है। ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी केंद्रीय एजेंसियां परेशान कर रही है।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर 2024 के चुनाव से पहले सभी हेलिकॉप्टर पर कब्जा करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने यह दावा किया है कि सभी हेलिकॉप्टर को पहले से ही बुक कर लिया गया है। बीजेपी के पास बहुत पैसा है इसलिए ऐसा किया है। ममता बनर्जी ने पूछा की पीएम केयर फंड का पैसा कहां गया?