1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Jul 2022 04:03:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : साल 2023 में नागालैंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नागालैंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। ललन सिंह ने कहा है कि जेडीयू नागालैंड में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। नागालैंड विधानसभा चुनाव में किसी दूसरे दल से जेडीयू का गठबंधन नहीं होगा।
ललन सिंह ने बताया कि साल 2018 में नागालैंड में पार्टी ने चुनाव लड़ा था। नागालैंड में जेडीयू को 5.6 फीसदी वोट मिले थे। एक सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई थी। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्रीय दल को मान्यता के लिए 6 प्रतिशत वोट की जरूरत होती है। ललन सिंह ने कहा कि इस बार भी पार्टी नागालैंड में चुनाव लड़ेगी और इस बार पार्टी को मान्यता मिलना तय है।
ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन सिर्फ बिहार में है। मणिपुर में भी हमने अकेले ही चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि नागालैंड में भी जेडीयू अपने दम पर चुनाव लड़ेगी उसे किसी दल से गठबंधन की जरूरत नही है। बता दें कि जेडीयू को तीन राज्यों बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा पहले से प्राप्त है और अब जेडीयू की नजर नागालैंड विधानसभा चुनाव पर है।