लालू की चुनावी रैली पर JDU का तंज, चुनाव प्रचार की थकान करतब देखकर कम होगी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Oct 2021 07:58:57 AM IST

लालू की चुनावी रैली पर JDU का तंज, चुनाव प्रचार की थकान करतब देखकर कम होगी

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा उपचुनाव में आज से प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। लालू तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं लेकिन इसके ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड ने लालू के ऊपर जबरदस्त से तंज कसा है। जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर चुटीले अंदाज में तंज कसा है। नीरज कुमार ने एक के बाद एक के तीन ट्वीट करते हुए लालू यादव की चुनावी रैली को करतब और तमाशा करार दिया है। 


नीरज कुमार ने कहा है कि इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर जो थकान हो गई थी वह अब मिटने वाली है। रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम में होने वाला है। जमूरा और चेला के साथ 15 साल के जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं। भारी संख्या में लोग मौज के लिए आएंगे हालांकि लोगों को अपने पशुओं के चारे की रक्षा खुद करनी होगी। इसके साथ ही जेडीयू ने यह भी है बता दिया है कि लालू की अहमियत चुनावी माहौल में क्या है। लोग उन्हें केवल मनोरंजन के लिए सुनने आते हैं। नीरज कुमार ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा है भाड़े पर भीड़ बुलाना मौकों पर चेहरा चमकाना और आनन-फानन में कूदकर आना यही लालू यादव की पहचान है। हंसी मजाक और गाल बजाना.. करतब कर ताली बजवाना,  चुनाव के बाद फिर गायब हो जाना। नीरज कुमार ने दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर आरजेडी हारेगी। 


इतना ही नहीं जनता दल यूनाइटेड ने लालू यादव से यह भी पूछा है कि जहां कभी उन्होंने चारवाहा विद्यालय बनवाया था अब वहां पॉलिटेक्निक संस्थान है। तारापुर में जाकर जनता को लालू यादव कैसे मुंह दिखाएंगे? लालू यादव ने बिहार के भविष्य को चारवाहा विद्यालय पहुंचा दिया हालांकि अपने बेटों को दिल्ली भेज कर खूब अंग्रेजी पढ़ाया। जनता पूछ रही है कि कौन सा चेहरा लेकर वह सबके बीच जा रहे हैं? जाहिर है लालू के चुनावी दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। चुनावी माहौल में अब काफी कुछ लालू की रैलियों पर केंद्रित हो गया है।