1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 24 Jul 2019 03:22:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है। केंद्र सरकार ने लालू यादव को अपनी सिक्यूरिटी लिस्ट से बाहर कर दिया है। सुरक्षा में कटौती को लेकर विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से अब तक लालू प्रसाद यादव को दी जा रही सुरक्षा खत्म कर दी गई है। लालू यादव को अब तक केंद्र की तरफ से सीआरपीएफ और बिहार सरकार की तरफ से स्टेट पुलिस की सुरक्षा में शामिल की गई थी. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इस वक्त रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। इसके पहले भी लालू यादव की सुरक्षा में कटौती की गई थी लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने अपनी सिक्युरिटी लिस्ट से ही लालू को बाहर कर दिया है।