अनंत सिंह के बाद खासमखास लल्लू मुखिया भी पुलिस रिमांड पर, दोनों को साथ बैठाकर जांच की तार जोड़ेगी पुलिस

1st Bihar Published by: 8 Updated Sat, 31 Aug 2019 06:22:21 PM IST

अनंत सिंह के बाद खासमखास लल्लू मुखिया भी पुलिस रिमांड पर, दोनों को साथ बैठाकर जांच की तार जोड़ेगी पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के बाद अब पुलिस उनके खासमखास लल्लू मुखिया को भी रिमांड पर लेने जा रही है। लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में आवेदन किया था जिसकी मंजूरी मिल गई है। पुलिस ने लल्लू मुखिया को दो दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है। अब पुलिस लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। लल्लू मुखिया बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद फिलहाल बेऊर जेल में बंद है। पुलिस अनंत सिंह के साथ उसके करीबी लल्लू मुखिया को बैठाकर एक साथ पूछताछ करेगी। पुलिस का मकसद अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के बयानों में आने वाले फर्क को समझकर जांच को आगे बढ़ाने का होगा। पटना से राजन की रिपोर्ट