1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Mar 2024 04:20:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने जहां प्रधानमंत्री को नकली हिंदू बताया तो वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को लेकर तीखा हमला बोला था। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू और तेजस्वी को अपने अंदाज में जवाब दिया है।
दरअसल, रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं तेजस्वी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम बनाए हैं, एक अनाप-शनाप बोलता है और दूसरा बड़बोला है। लालू-तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।
सम्राट ने कहा है कि इस देश में अगर कोई राम का विरोधी है तो वह लालू प्रसाद हैं। भगवान राम का मंदिर बनाने का सबसे बड़ा कोई विरोधी है तो उसका नाम लालू प्रसाद है। 90 के चुनाव के पहले खुद लालू प्रसाद कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता और आज सिर्फ राजा ही पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।
वहीं तेजस्वी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। जब उनका पूरा परिवार चुनाव हार गया था तब भी सम्राट चौधरी जीतकर आया था। आरजेडी को चुनौती देते हुए सम्राट ने कहा कि जिस सीट से चुनाव लड़ना है लड़कर देख लें, वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।