Most Important Train: वो ट्रेन जिसके सामने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हैं आम, दुरंतो और शताब्दी तक इसे देते हैं रास्ता Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा काले हिरण का पहला अभ्यारण, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी Bihar Bhumi: बिहार के किस DCLR ने अप्रैल माह में सबसे बेहतर काम किया ? सरकार ने सभी डीसीएलआर की जारी की रैंकिंग, जानें... Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर से आसान हो जाएगा सफर, नीचे फर्राटा भरेगी मेट्रो; ऊपर दौड़ेंगे वाहन Pakistani Spy: IB की गिरफ्त में पाकिस्तान का एक और जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी था सक्रीय Bihar Crime News: बहन का तिलक चढ़ाने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली
1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Feb 2022 04:26:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया है. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.
38 लोगों को तीन साल की सजा मिली है. लालू यादव समेत अन्य 41 लोगों के सजा का ऐलान 21 फ़रवरी को होगा. स्वास्थ्य के आधार पर लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से राहत मिली है. जेल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू यादव रिम्स में रहेंगे. फिलहाल लालू प्रसाद को होटवार जेल भेजा गया है. लकिन लालू यादव पर आये फैसले के बाद एक ओर जहां उनके प्रशंसकों में उदासी है तो वहीं सोशल मीडिया पर लालू यादव के लिए हैशटैग चलाया जा रहा है. #लालू_यादव_नहीं_डरेगा ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
लालू यादव को चाहने वाले उनके प्रशंसक, समर्थक और कार्यकर्ता लालू यादव की पुरानी तस्वीरों के साथ यह हैशटैग चला रहे हैं. तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय सिंह ने सबसे पहले यह ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश का एकमात्र ऐसा जननायक जिसे गिरफ़्तार करने के लिए CBI ने सेना को बुलाया। जिसे रोकने के लिए देश में विशेष अध्यादेश लाया गया। अगर फिर भी आप कहते है कि वह लोकप्रिय शक्तिशाली शख़्स भ्रष्टाचार के आरोपों में बंद है तो आपके पूर्वाग्रह पर कुछ नहीं कहना। #लालूयादव_नहीं_डरेगा
वहीं राजद नेत्री रितु जायसवाल ने लिखा है कि उन्हें भी यह मालूम है कि गरीबों, पिछड़ो, दलितों और वंचितों की इस दमदार आवाज़ को दबाए बिना उनका गुजारा संभव नहीं है। और हमें भी यह यकीन है कि #लालूयादव_नहीं_डरेगा ! लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि किसी के तलवे चाटकर सत्ता का सुख भोगना हमारी फितरत नहीं है. गरीबों की आवाज है हम. नीतीश के जैसा पल्टूराम नहीं है..
सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने लिखा है कि गुजरात में अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले से उठ रही आग को ठंडा करने के लिए भाजपा द्वारा लालूप्रसाद यादव जी को फिर से एक पुराने मामले में फंसाया गया है। आप भाजपा के सामने लड़ लोगों लेकिन इतना साजिश रचने का कमीनापन कहां से लाओगे? CBI उनकी। कोर्ट उनकी। सनद रहें। #लालूयादव_नहीं_डरेगा
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव पर आये फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता सब देख रही है. जबसे आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है. देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं. जैसे अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है. एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है. घोटाला एक ही बार हुआ है. लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है.
लालू यादव गरीबों के नेता हैं. देश के लोग देख रहे हैं. अमीर और बड़े लोग के नेता पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है. नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी और अभी गुजरात में इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ लेकिन किसी पर कोई चर्चा नहीं होती. नीतीश राज में बिहार में 80 हजार घोटाला हुआ पर कहीं केस नहीं हुआ. सीबीआई, ईडी सब बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव जी कभी गुनहगार नहीं हुए. निराश होने की जरूरत नहीं है हमें. ऊपरी अदालत से लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा. चारा घोटाला में जो ट्रेजरी का मामला सामने आ रहा है. उसमें ट्रेजरी का मामला डीएम से जुड़ा होता है. लालू जी ने तो जांच का आदेश दिया था. लालू जी ने केस सीबीआई को सौंपा था. और वही गुनहगार हो गये.