PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के अस्पताल में इलाज करा रहे लोजपा के प्रदेश सचिव और गोही पंचायत के मुखिया राजेश साहनी की मौत हो गई है. एक सप्ताह पहले समस्तीपुर के वारिसनगर थाना इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े राजेश साहनी को गोलियों से भून दिया था, जिन्होंने अब दम तोड़ दिया है. लोजपा नेता की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मुखिया राजेश सहनी अपने इलाके में काफी लोकप्रिय थे. साथ ही पार्टी लोजपा में भी उनकी अच्छी खासी पहचान थी. वे लगातार दो टर्म से गोही पंचायत के मुखिया थे. कुछ महीने पहले भी उनपर अपराधियों ने गोली मारकर जानलेवा हमला किया था लेकिन तब उनकी जान बच गई थी. उन्होंने अपने जान की सुरक्षा के लिए आलाधिकारियों से गुहार भी लगाई थी. परंतु एक सप्ताह पहले जब वे वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गाछी के समीप से गुजर रहे थे. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. उन्हें गम्भीर हालत में डीएमसीएच भर्ती कराया गया था. वहां और ज्यादा हालत बिगड़ने पर पीएमसीएच पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
मुखिया द्वारा बयान नहीं दिए जाने की हालत में उनकी पत्नी के बयान पर ही सात लोगों को नामजद बनाते हुए जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी भी नही हो पाई है . लेकिन इसी बीच नए साल के दिन ही मुखिया राजेश सहनी की मौत हो गई. उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके पंचायत और पार्टी के लोगों के साथ ही उन्हें चाहने वालों में भी शोक की लहर फैल गई है.
बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट में जगह बनाने वाले वीआईपी के मुखिया मुकेश साहनी से भी इन्होंने मुलाक़ात की थी. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्सय एवं पसुपालन मंत्री मुकेश साहनी से मिलकर इन्होंने बधाई दी थी. आपको बता दें कि राजेश कुमार साहनी मुखिया और सचिव होने के अलावा बिहार मत्स्य सहकारी संघ डायरेक्टर भी थे.
बिहार में इन दिनों राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बीते गुरूवार को आरा में भी अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जहां बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना इलाके रमडिहरा गांव की है. जहां अपराधियों ने आयर थाना इलाके के भेड़री गांव के रहने वाले हरिद्वार यादव के बेटे रवि यादव का मर्डर कर दिया था.