लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती कल, हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Mon, 04 Jul 2022 09:41:39 PM IST

लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती कल, हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण

- फ़ोटो

PATNA: पद्मभूषण रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण कल यानी 5 जुलाई को होगा। रामविलास पासवान की 76वीं जयंती पर हाजीपुर के बाबा चौहरमल नगर में 6 फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। चिराग ने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ा दिन है। पुत्र होने के नाते मेरे लिए भावुक दिन है। कार्यक्रम में परिवार के सभी लोग मौजूद रहेंगे। 


रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर होने वाले प्रतिमा अनावरण से एक दिन पूर्व चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने पूरी तैयारियों का जायजा लिया। 


उन्होंने कहा कि कल हमारे कार्यकर्ता और परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। कल हमारे नेता रामविलास पासवान जी की जयंती है। हाजीपुर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगायी जाएगी। जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण होगा। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।