ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

लोकसभा और राज्यसभा के 92 विपक्षी सांसद सस्पेंड, मोदी सरकार पर मनोज झा का हमला..कहा-आज का दिन इतिहास में हो गया दर्ज, सबको सन्मति दे भगवान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Dec 2023 07:56:32 PM IST

लोकसभा और राज्यसभा के 92 विपक्षी सांसद सस्पेंड, मोदी सरकार पर मनोज झा का हमला..कहा-आज का दिन इतिहास में हो गया दर्ज, सबको सन्मति दे भगवान

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा और राज्यसभा के कुल 92 विपक्षी सांसद को निलंबित कर दिया गया है। सभापति की बात नहीं मानने पर इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सस्पेंड किया गया। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार को आखिर कौन इस तरह का सलाह दे रहा है। देश के गृह मंत्री अमित शाह का काम देश को महफूज रखना है। वे सदन में आकर आधिकारिक बयान दें लेकिन वे आ नहीं रहे हैं। 


ये लोग चाहते हैं कि संसद को चैंबर में तब्दील कर दिया जाए जहां उनकी जय जयकार हो। देश की सुरक्षा पर बात नहीं हो रही है। सवाल उठाने पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। यह सस्पेंशन नहीं रिकॉग्निशन है। हम सवाल तो पूछेंगे। ये लोग चाहते हैं कि विपक्ष मुक्त संसद हो? मनोज झा ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। अभी तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। हम बड़े लोगों से सवाल पूछना चाहते है लेकिन उनको ढकने की कोशिश हो रही है। विपक्ष मुक्त संसद और प्रतिरोध मुक्त सड़क दोनों में कुछ भी हासिल नहीं होगा। मनोज झा ने आगे कहा कि सबको सन्मति दे भगवान। 


वही संसद के शीतकालीन सत्र से विपक्षी सासंदों के निलंबन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि यह सही नहीं है कि वे सामूहिक रूप से सभी को सस्पेंड कर दें। यदि वे सभी सांसदों को निलंबित कर देंगे तो विपक्ष सदन में अपनी आवाज कैसे उठाएगा? लोगों की आवाज घोंट दी गयी है। विपक्ष को सस्पेंड कर सदन चलाना क्या सही है? निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में कांग्रेस के जयराम रमेश भी शामिल हैं। 


आसन ने सभी सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए कार्यदिवस के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने की मांग रखी। इसके बाद आसन ने इन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया। पहले लोकसभा में 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था। अब राज्यसभा और लोकसभा मिलाकर कुल 92 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। सदस्यों को निलंबन के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 


जिन विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, टी सुमति, अधीर रंजन चौधरी, सीएन अन्नादुरई, गणेशन सेल्वम, ईटी मोहम्मद बशीर,के एन कनि, एन के प्रेमचंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगत रॉय, कौशलेंद्र कुमार, एन्टो एंटनी, प्रतिमा मंडल, एसएस पलनिमणिक्कम, काकोली घोष दस्तीदार, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस रामलिंगम, सुरेश के, टी आर बालू, डॉ. अमर सिंह, गौरव गोगोई, विजय वसंत, एस तिरुवुकरशर, डॉ. के जय कुमार, राजमोहन उन्नीथन, अब्दुल खलिक, असित कुमार मत और डॉ. के वीरास्वामी का नाम शामिल है।