ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन

लोकसभा चुनाव को लेकर ECI ने किया तारीखों का एलान, देशभर में 7 चरणों में होगा मतदान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Mar 2024 02:50:50 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर ECI ने किया तारीखों का एलान, देशभर में 7 चरणों में होगा मतदान

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा किया है। इस बार देश में लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में कराया जाएगा। 


भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से बताया गया है कि देशभर में आम चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल  को होगा। उसके बाद दूसरे चरण का मतदान  को होगा। इसी तरह तीसरे,चौथे,पांचवें, छठे पर सातवें चरण का मतदान क्रमशः 26 अप्रैल, 07 मई, 13मई,20 मई,25 मई,01 जून  को होगा। इसके साथ ही मतगणना की तारीख 04 जून को होगा। इससे पहले कल चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत में मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शनिवार दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे। 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। 


मालूम हो कि, मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी। लिहाजा इस बार ही हर हाल में जून महीने के पहले नई सरकार का शपथ ग्रहण करवा लिया जाएगा।  इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं। 


आपको बताते चलें कि, इस बार कुल वोटर्स के लिए 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926 मतदान शामिल होंगे। इस बार चुनाव में पुरुष मतदाता की संख्या 9 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994 है। इसी तरह महिला मतदाता की संख्या 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888, ट्रांसजेंडर की संख्या 48 हजार 44 है। इसके बाद दिव्यांग 88 लाख 35 हजार 449 है और जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत 66.76% है और मतदान लिंगानुपात 948 है। 18 से 19 साल के मतदाता की संख्या 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610 है। 20 से 29 साल के मतदाता 19 करोड़ 74 लाख 37 हजार 610, 80+ उम्र के मतदाता की संख्या 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918 और 100+ उम्र के मतदाता की संख्या 2 लाख 38 हजार 791 है।