लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा (रामविलास), हाजीपुर में इस दिन संकल्प महासभा

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 10 Jan 2024 04:37:05 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी लोजपा (रामविलास), हाजीपुर में इस दिन संकल्प महासभा

- फ़ोटो

VAISHALI: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 16 जनवरी को संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है। हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित इस संकल्प महासभा में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता दिया गया। 


लोजपा (रामविलास) के प्रचार-प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह ने लोगों से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान उनके साथ हाजीपुर के पूर्व सासंद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह और वैशाली प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार मौजूद थे। 


इन नेताओं ने हाजीपुर के दर्जनभर इलाकों का दौरा किया और 16 जनवरी को हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित संकल्प महासभा में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की लोगों से अपील की। सभी लोगों में चिराग पासवान के प्रति बहुत आकर्षण है। सभी लोगों ने भी भारी संख्या में उपस्थित होने का भरोसा दिया। इस आमंत्रण कार्यक्रम में संतोष शर्मा, अशोक पंडित के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।