लोकसभा चुनाव: पूनम महाजन का टिकट कटा, कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील होंगे BJP उम्मीदवार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Apr 2024 05:51:15 PM IST

लोकसभा चुनाव: पूनम महाजन का टिकट कटा, कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील होंगे BJP उम्मीदवार

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी मे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।


उज्जवल निकम देश के मशहूर सरकारी वकीलों में से एक हैं। आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने से लेकर 1993 में हुए बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी वकील के तौर पर पैरवी कर चुके हैं।


बता दें कि साल 2006 में पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद पूनम महाजन बीजेपी में शामिल हुईँ थीं। साल 2009 में वह पहली बार घाटकोपर सीट से सांसद का चुनाव लड़ीं लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था।