सीतामढ़ी में बंदूक के बल पर 75 हजार की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 26 Aug 2019 07:17:25 PM IST

सीतामढ़ी में बंदूक के बल पर 75 हजार की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी

- फ़ोटो

SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध को रोक पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर 75 हजार रुपये की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के शिवहर तरियानी इलाके की है. जहां नरहां गांव जाने वाले सड़क परइफको के कर्मचारी से 75000 रुपये की लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मौके से एक खोखा बरामद किया गया है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट