ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

लव-सेक्स और धोखा: जमींदार के बेटे ने दलित लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के मकसद से नदी में फेंका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Aug 2024 07:50:13 PM IST

लव-सेक्स और धोखा: जमींदार के बेटे ने दलित लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के मकसद से नदी में फेंका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: प्यार में अक्सर धोखे की बात सामने आती है। जिसे लोग प्यार समझ बैठते हैं वो अक्सर छलावा भी होता है। ऐसा ही धोखा मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ हुआ। जहां एक लड़के के अंधे प्यार की वजह से वो समाज के बीच मुंह दिखाने के लायक नहीं रही। अब उसकी जान आफत में आ चुकी है। पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 


जहां मवेशी का चारा लाने के दौरान एक लड़की को जमींदार के बेटे पर दिल‌ आ गया। बातों ही बातों में जिंदगी में साथ देने का वादा‌ वो करने लगा। लड़की भी प्रेमी के भरोसे में आ गई। फिर क्या था मिलना जुलना और फोन पर घंटों बातचीत करना एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाना मोहब्बत में सबकुछ जायज लगने लगा। इस आशिकी में लड़की ने अपना इज्जत आबरू सबकुछ अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। शादी करने का बार- बार दबाब बनाया गया। लेकिन वह टालमटोल कर बात को टालता रहा। शादी की बात पर वह सभी रिश्ते को भूल गया। बात करना और मिलना जुलना भी छोड़ दिया। 


सात जन्मों के साथ रहने के वादा सात मिनटों में ही भूल गया। यहां तक लड़की जब अपने रिश्ते की दुहाई देने लगी और किए वादे भी याद दिलाने लगी। फिर तो प्रेमी ने हद ही कर दी। जिसे दिलो जान से भी जादा चाहने की बात करता था। उसकी जिंदगी छिनने पर उतारू हो गया। जब मौका लगा तो लड़की को नदी में फेंक दिया जिससे उसकी सांसें थम जाएं। उसके जिंदगी के बीच जंजाल बनी यह लड़की काल के गाल में समा जाए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 


कहीं से कुछ लोग वहां आ गये और फरिश्ते की तरह लड़की को नदी से निकालकर जान बचा लिया। अब लड़की को धोखे की बात समझ में आ गई। थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही पुलिस को पीड़िता ने आपबीती सुनाई। बताया कि मवेशी का चारा लाने के दौरान चहुटा गांव के लव कुमार से सम्पर्क हुआ। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई। मोबाइल नम्बर शैयर कर बातचीत करने लगे। उस दौरान शादी का झांसा देकर यौन शौषण किया गया। विभिन्न जगहों पर ले जाकर शारिरिक संबंध बनाया। 


जिससे वह गर्भवती हो गई है। उसके पेट में ढा़ई-तीन माह का बच्चा पल रहा है। हक मांगने पर उसके साथ बेहरमी से पिटाई की गई। उल्टा प्रेमिका को जाति सुचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा गया। यहां तक कि प्रेग्नेंट हालत में नदी में धक्का दे दिया गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। अब वह प्रेमी के साथ जीवन बिताना नहीं चाहती। उसके द्वारा किए गए धोखा को लेकर पुलिस से इंसाफ मांग रही है। वही इस मामले पर औराई थाना अध्यक्ष रुपक कुमार ने बताया आवेदन मिला है। पीड़िता का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने अल्ट्रासाइंड भी करवाया है जिसमें 3 माह के बच्चे की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।