मछली कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Dec 2022 10:11:06 AM IST

मछली कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय की है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव वार्ड 12 की है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात रामप्रवेश सहनी का 18 साल के बेटे धर्मेंद्र कुमार खाना खाकर अपने घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। 



गोली लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है हालांकि परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है। 



फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर धर्मेंद्र कुमार की हत्या किसने और क्यों की है। मृतक के चाचा ने बताया कि वह जलकर से लौटे थे। भतीजा सड़क पर टहल रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो गया धर्मेंद्र की हत्या किसने और क्यों की है।