मछली मारने के विवाद में युवक का मर्डर, बदमाशों ने जिंदा जलाकर ले ली जान

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 02 Nov 2020 12:47:00 PM IST

मछली मारने के विवाद में युवक का मर्डर, बदमाशों ने जिंदा जलाकर ले ली जान

- फ़ोटो

NALANDA : नालंदा जिले के हिलसा में मछली मारने के विवाद में बदमाशों ने एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा के मुसहरी टोला की है. मामले के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 


दरअसल हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा मुसहरी टोला निवासी संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी और संतोष मांझी के बीच मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद संदीप कुमार उर्फ कारा मांझी अपने भुसनुमा घर में अकेले सो रहा था कि मौका पाकर संतोष मांझी उसके घर में घुसा और हाथ पैर बांधकर किरोसिन छिड़कर जिंदा जलाकर मार डाला.


घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद घर मे लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फ़िलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.