1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Dec 2020 01:03:24 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : बड़ी खबर मधुबनी से है, जहां भूमि विवाद में महिला टीचर और पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना लदनियां थाना इलाके के गोदाम टोल महुआ गांव की है, जहां भूमि विवाद में डबल मर्डर की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राजीव कुमार और उनकी शिक्षिका पत्नी रेणु देवी के रुप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजीव कुमार का अपने संबंधियों के साथ भूमि विवाद चल रहा था, इसी को लेकर गुरुवार की देर रात घर में घुसकर सोये अवस्था में राजीव कुमार और उनकी शिक्षिका पत्नी रेणु देवी को गोलियों से भून दिया. डबल मर्डर की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.