महिला कॉन्स्टेबल के पति की छोटे भाई के सामने पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में ले ली जान

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Fri, 06 May 2022 10:15:45 PM IST

महिला कॉन्स्टेबल के पति की छोटे भाई के सामने पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में ले ली जान

- फ़ोटो

NALANDA: राजगीर थाना क्षेत्र के चमरडीहा गांव में भूमि-विवाद को लेकर पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस दौरान छोटा भाई गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। हत्या का आरोप परिवार के ही सदस्य पर लगा है। मृतक की पहचान रघुवीर प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रुप में हुई है। मृतक की पत्नी बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल बतायी जा रही है।


मृतक के परिवार ने बताया कि गोतिया लालू महतो से भूमि-विवाद चला आ रहा था। दिन में भाई के साथ बाजार से लौटने के दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए बैठे दर्जनों बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और लाठी-रॉड से दोनों की पिटाई करने लगे। शोर सुन ग्रामीण दौड़े तो बदमाश फरार हो गये । घटना में दोनों भाई जख्मी हो गए। 


गंभीर रूप से जख्मी को विम्स रेफर कर दिया गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। विम्स से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल आ गए। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों की चीत्कार सदर अस्पताल में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।