1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Feb 2023 10:08:29 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली पंक्तियां आज गया में चरितार्थ हो गईं। दरअसल गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।खड़ी ट्रेन के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला की जान जाते जाते बच गई। पूरी की पूरी ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई हालांकि उसकी जान बच गई।
दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा की रहने वाली महिला पेशे से शिक्षिका है। महिला टनकुप्पा प्रखंड के बादिल बिगहा मध्य विद्यालय में पदसथापित है और पैसेंजर ट्रेन से बच्चों को पढाने के लिए स्कूल आती-जाती है। शुक्रवार को स्कूल बंद होने के बाद वह ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में वह स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रेक पार करने लगी, तभी मालगाड़ी खुल गई।
ट्रेन के खुलते ही महिला के सिर में चोट लग गई और वह पटरियों बीच गिर गई। इस नजारे को देख वहां मौजूद लोगों की सांसे फूलने लगी। महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन पार कर गई लेकिन गनीमत रही की उसकी जान बच गई। शिक्षिका के सिर में हल्की चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।