ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

महिला विधायक ने चलाई जेसीबी, खुद से की नालियों की सफाई, वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Jun 2021 02:33:47 PM IST

महिला विधायक ने चलाई जेसीबी, खुद से की नालियों की सफाई, वीडियो वायरल

- फ़ोटो

DESK: अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढे और जलजमाव की समस्या को देख एक महिला विधायक को रहा नहीं गया। अपने निजी खर्च से सड़कों की मरम्मत कार्य करने का उन्होंने फैसला लिया। सड़क की मरम्मत के दौरान काम को देखने वे खुद पहुंच गयीं। इस दौरान उन्होंने खुद जेसीबी भी चलाया और जेसीबी के सहारे सड़क के गड्ढों को भरा..बात यही नहीं रूकी महिला विधायक हाथों में कुदाल लेकर नालियों की सफाई के लिए निकल पड़ी। इस दौरान नालियों की सफाई भी उन्होंंने की। महिला विधायक द्वारा जेसीबी चलाने और खुद नालियों की सफाई करने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इलाके के लोग भी अपने विधायक के इस काम को देखकर हैरान हैं।  

 

हम बात कर रहे है झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद की। सड़क मरम्मत कार्य के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने जेसीबी चलायी और कुदाल लेकर खुद नालियों की सफाई भी की। झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला विधायक के जेसीबी चलाने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अंबा प्रसाद खुद कुदाल लेकर नालियों की सफाई की। अंबा प्रसाद ने कहा कि अपने गांव और घर में सफाई करने में शर्म कैसी।


गौरतलब है कि बड़कागांव के स्टैंड के पास मुख्य सड़क के गड्डों को भरने के लिए अंबा प्रसाद अपने निजी खर्च से काम करा रही थीं। इसे लेकर जेसीबी भी मंगवाई गयी थी। अंबा प्रसाद ने इस दौरान खुद जेसीबी भी चलाया और गड्ढे को भरा। वही इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने हाथों में कुदाल उठाया और नालियों की सफाई की। अपने क्षेत्र के विधायक की इस पहल को देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। अंबा प्रसाद ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि फिलहाल गड्ढे को भरा जा चुका है लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। विकास फंड से जल्द ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इलाके के लोगों को जलजमाव और सड़कों की बदहाली से मुक्ति मिलेगी। 


बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि.."लगातार बारिश से बड़कागांव स्टैंड से जुड़े सड़क की जर्जर स्थिति, गड्डे और नाले में जलजमाव के कारण बाधित आवागमन को दूर करने के लिए स्वयं के साथ श्रमदान और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क मरमत्ति कराई, गड्ढे को भरवाया एवं नाले को साफ कराया"