मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Mon, 11 Mar 2024 12:19:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के बहुचर्चित युवा नेता के साथ उनकी पार्टी की एक नेत्री ने अजब खेला कर दिया. बड़ी सभा में अपने नेता को सोने का मुकुट पहनाया. इसे खूब प्रचारित भी किया. लेकिन शाम होते-होते कलई खुल गयी. मैडम कुछ ज्यादा ही होशियार निकलीं.
मामला उस बड़ी सभा का है जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. युवा नेता ने उसमें ऐसे तेवर दिखाये कि बड़े बड़े राजनेता सकते में हैं. सबसे बड़ी पार्टी में भी खलबली मची है. लेकिन युवा नेता और उनके समर्थकों के साथ उनकी पार्टी की ही नेत्री ने होशियारी दिखा दी.
दरअसल इस सभा में ये एलान किया गया कि युवा नेता को माननीय नेत्री सोने का मुकुट पहना कर स्वागत और अभिनंदन करेंगी. दूर से सोने का दिख रहे मुकुट को युवा नेता को पहनाया गया. सभा में खूब तालियां बजी, वाहवाही हुई. समर्थक कहने लगे कि माननीय नेत्री की पार्टी और नेता के प्रति श्रद्धा अगाध है. उसी सभा में पार्टी के एक और नेता अपने सुप्रीमो को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत कर रहे थे. वे भी सकते में पड़ गये. सोने के मुकुट के सामने उनके चांदी के मुकुट की क्या बिसात.
शाम होते-होते खुली कलई
युवा नेता सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट आये. अमूमन कार्यक्रमों में उनका स्वागत चांदी के मुकुट से होता रहा है. सारे मुकुट घर में रख दिये जाते हैं. उन्होंने इस सभा में मिले मुकुट को भी घर में रहने के लिए दे दिया. युवा नेता के सहयोगी इस स्वर्ण मुकुट को कुछ ज्यादा ही संभाल कर रखने की जुगत में थे. तभी अचानक आलमीरा के किनारे से मुकुट रगड़ा गया. जैसे ही मुकुट रगड़ा गया वैसे ही पीले रंग का बाहरी पॉलिश उतर गया. पीले रंग के पॉलिश के नीचे सफेद रंग का धातु दिखने लगा.
इसके बाद बता चला कि माननीय नेत्री ने कैसे खेला किया. सार्वजनिक सभा में पब्लिक को दिखाने के लिए सोने का पॉलिश किया हुआ चांदी का मुकुट दे दिया. कानो-कान ये खबर पूरी पार्टी में फैल गयी है. जिसकी जुबान से सुनिये वह इस मुकुट की ही चर्चा कर रहा है. वैसे भी माननीय नेत्री के पति ऐसा खेला करने के माहिर माने जाते हैं. लेकिन ऐन चुनाव के समय ऐसा खेला करने की उम्मीद किसी को नहीं थी.