Bihar News: जंगली सूअर के हमले में शख्स की मौत, बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल; दहशत में ग्रामीण

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 29 Dec 2024 12:57:53 PM IST

Bihar News: जंगली सूअर के हमले में शख्स की मौत, बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल; दहशत में ग्रामीण

- फ़ोटो

SASARAM: रोहतास के सासाराम में जंगली सूअर(wild boar) ने आतंक मचा रखा है। दावथ थाना क्षेत्र के गंगटी टोला में जंगली सूअर के हमले से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इलाके ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


मृतक की पहचान गंगटी टोला निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति एतबरू सिंह के रूप में हुई है जबकि घायलों में एक लड़की समेत तीन लोग शामिल हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि सभी लोग अपने दरवाजा पर बैठे हुए थे, तभी गांव में जंगली सूअर ने हमला कर दिया। 


हमले में कई लोगों को चोट लगी है। उसमें गंभीर चोट लगने से इतवार सिंह की मौत हो गई है। बता दें कि इन दिनों दावथ के कई गांवो में जंगली सूअर का आतंक देखने को मिल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।