ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व

मणिपुर हिंसा को लेकर राजद ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, शांति बहाल करने की नहीं हो रही कोशिश: शिवानंद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Aug 2023 02:43:28 PM IST

मणिपुर हिंसा को लेकर राजद ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, शांति बहाल करने की नहीं हो रही कोशिश: शिवानंद

- फ़ोटो

MUNGER: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा मणिपुर हिंसा में अबतक 6500 एफआईआर हो चुका है। चार हजार घर बर्बाद हो चुका है। 60 हजार लोग बेघर हो गये हैं।150 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। 300 से अधिक चर्च तोड़े जा चुके हैं लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश नहीं कर रही है। सवर्ण जातियों पर हमला बोलते हुए शिवानंद ने कहा कि ईंट पाथने का काम हो या घर बनाने का काम हो ये काम ब्राह्मण और राजपूत नहीं करते हैं। ये तो पिछड़ी जाति के ही लोग करते हैं। हिंदुत्व ने ऐसे लोगों को अपमान के अलावा कुछ नहीं दिया है।


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे थे। जहां प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर की मैती और कुकी समुदाय के बीच लड़ाई हो रही है। वही हरियाणा की नुंह में हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी को तोड़ने के लिए इंडिया गठबंधन ने अविश्वास प्रस्ताव लाया लेकिन संसद में पीएम ने 2 घंटे 13 मिनट की भाषण में सिर्फ 5 मिनट ही मणिपुर घटना पर चलताऊ ढंग से बोलकर निकल गए। शिवानंद ने कहा कि मणिपुर हिंसा में दोनों समुदायों के बीच लड़ाई में 60 हजार लोग पलायन की जिंदगी जी रहे हैं। अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 6500 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 4,000 घर बर्बाद, 300 चर्च जल चुके हैं। वहीं हरियाणा नुंह की घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री न तो मणिपुर की हिंसक घटना और ना ही हरियाणा की साम्प्रदायिक हिंसा पर कुछ बोले और न ही दोनों जगहों का दौरा ही किया। दोनों घटनाओं से देश में गंभीर स्थिति बनी हुई है। आज मणिपुर घटना का फैलाव दूसरे जगहों पर भी देखने को मिल रहा है।


 इसके अलावा जातीय गणना पर शिवानंद ने कहा कि जातीय गणना होने से ही विकास की योजना को बनाने में सरकार को सुविधा होगी। वहीं इस दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना पर बोलते हुए शिवानंद तिवारी सवर्ण समाज पर आक्रामक दिखे और कई सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा अगर हम सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वविटर पर कुछ पोस्ट करते हैं तो अपशब्द कॉमेंट्स मेरे ही समाज के लोग करते हैं। 


उन्होंने सवर्ण जातियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ईंट पाथने का काम हो, घर बनाने का काम हो ये ब्राह्मण और राजपूत नहीं करते हैं ये तो पिछड़ी जाति के ही लोग करते हैं। हिंदुत्व ने ऐसे लोगों को अपमान के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा 1984 में जब हम चुनाव लड़ रहे थे। उस समय बूथ पर कब्जा होता था और लोगों से कहा जाता था जाओ तुम्हारा वोट पड़ गया। उस समय यादव समाज की गिनती मजबूत समाज में होती थी लेकिन अपर कास्ट के लोगों द्वारा उन्हें भी खदेड़ दिया जाता था। शिवानंद तिवारी ने कहा जब 1990-91 में मंडल कमीशन लागू हुआ और तब लालू यादव ने एक मुहिम चलाया जिसके बाद समाज में बदलाव आया। उस अभियान से कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण दिलवाया लेकिन कमजोर जाति होने की वजह से सड़क पर मां बहन को गाली दी जाती थी लेकिन जब लालू यादव ने जब समर्थन करना शुरू किया तो किसी की हिम्मत नहीं थी कि लालू यादव को कोई गाली दे सके।