ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मंजीत सिंह के मुद्दे पर नीतीश और आरसीपी की राय जुदा, सीएम मनाने में जुटे और आरसीपी ने अपनी पार्टी का नेता मानने से किया इनकार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Jul 2021 01:55:47 PM IST

मंजीत सिंह के मुद्दे पर नीतीश और आरसीपी की राय जुदा, सीएम मनाने में जुटे और आरसीपी ने अपनी पार्टी का नेता मानने से किया इनकार

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व विधायक के मंजीत सिंह को मनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री लेसी सिंह को गोपालगंज भेज दिया. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां मनजीत सिंह को हर कीमत पर आरजेडी में जाने से रोकना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की राय उनसे जुदा है. जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह मनजीत सिंह को अपनी पार्टी का नेता मानने से इनकार कर रहे हैं. 


मनजीत सिंह के प्रकरण को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा है कि मनजीत सिंह उनकी पार्टी के विधायक थे. लेकिन बीते चुनाव के समय वह पार्टी छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और ऐसे में वह उनके ऊपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. मनजीत सिंह चाहे जहां कहीं भी जाएं, वह अपना भविष्य खुद तय कर सकते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि मनजीत सिंह आज उनकी पार्टी में नहीं है लिहाजा पार्टी छोड़कर जाने का सवाल पैदा नहीं होता.



आरसीपी सिंह ने कहा कि मनजीत सिंह हो या कोई हर कोई अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राजनीति की राह चुनता है. अगर वह कहीं जा रहे हैं तो यह उनका अपना फैसला है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि मनजीत सिंह के पिता और खुद मनजीत सिंह के उन लोगों से करीबी रिश्ते रहे हैं. खुद नीतीश कुमार और मैं उनके घर पर जा चुके हैं. ऐसे में फैसला उन्हें लेना है. 


उधर आरसीपी सिंह से जब ओसामा के जेडीयू में शामिल होने के कयासों पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. आरसीपी सिंह ने पार्टी की तरफ से चंदा जुटाने अभियान को लेकर भी अपनी बात रखी है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि हर पार्टी अपने फंड को बढ़ाने के लिए और राजनीतिक कार्यक्रम चलाने के लिए पैसे जुटाती है. हम भी वही काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को खारिज किया कि पार्टी ने कोई टारगेट सेट किया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि हम निरंतर चंदा जुटाने का काम करते रहेंगे. हमारी संगठन से जुड़े लोग इस अभियान में जुटे रहेंगे और बूंद-बूंद कर ही तालाब भरने की कोशिश की जाएगी.