1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Oct 2019 06:19:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में हो रहे उपचुनाव में पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव से लेकर उपेंद्र कुशवाहा जहां एक ओर सीएम नीतीश को घेरने में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजद के दूसरे बड़े नेता मनोज झा सूबे के मंत्रियों को निशाने पर ले रहे हैं. मनोज झा ने ट्वीट कर कृषि मंत्री प्रेम कुमार के ऊपर हमला बोला है.
राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 14 साल से सत्ता में रहने के बावजूद भी बिहार के मंत्री Future Tense में बयान दे रहे हैं. दरअसल कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा था कि बिहार कृषि के क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा. उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर कृषि के विकास में कोई कोर कसर छोड़ा जायेगा.
कब लिखेगा महोदय? 14 वर्ष से ज़्यादा सत्तासीन होने के बावज़ूद सारे बयान अभी भी Future Tense में क्यों भाई? https://t.co/Qz0zayJYHw
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) October 14, 2019
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार रंजन ने कहा कि बिहार में कृषि रोड मैप की वजह से कृषि विकास की गति तेज हुई है. पहले से किसानों की स्थिति सुधरी है. इसपर मनोज झा ने पूछा कि कृषि के क्षेत्र में विकास की नई इबारत बिहार कब लिखेगा. सालों से सत्ता में रहने के बावजूद भी मंत्री जी की ओर से Future Tense बयान दिया जा रहा है.