ब्रेकिंग न्यूज़

R Ashwin Retirement: आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा...आर. अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा ATTACK ON MINISTER : बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला, 1 किलोमीटर तक पैदल भागे Ragging: रात को फोन कर बुलाकर सुबह तक किया टॉर्चर, बिहार के इस कॉलेज में रैगिंग का सिलसिला जारी Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया बना सियासी दलों का सबसे बड़ा हथियार, इस तरह से मतदाताओं को लुभाने की होड़ Festive Season Car Offers: गणेशोत्सव के शुरुआत होते ही कार कंपनियों ने पेश किए बंपर डिस्काउंट ऑफर, इन गाड़ियों पर लाखों की छूट Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, 3 सितंबर से 42 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन Bihar News: त्योहारों में सफर आरामदायक बनाने के लिए सख्त हुई बिहार सरकार, चालकों के प्रशिक्षण समेत इन चीजों पर हुआ बड़ा फैसला BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले महाकाल के दरबार में बिहार के डिप्टी सीएम, जानिए क्या मांगा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा मोरया! आज से शुरू गणेशोत्सव, जानिए... किन सामग्रियों से होगी पूजा पूरी Cricket: रोहित के बाद गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले ODI कप्तानी, पूर्व प्लेयर ने कह दी बड़ी बात; गंभीर को भी लपेटे में लिया

मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध, ऐसे लाभ उठा सकते हैं मरीज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jan 2023 06:04:36 PM IST

मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध, ऐसे लाभ उठा सकते हैं मरीज

- फ़ोटो

PATNA: बिहार वासियों के अटूट भरोसे एवं उनकी सेवा में तत्पर अनुभवी डॉक्टरों की टीम एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 44, पाटलिपुत्रा कालोनी में स्थित है। मेडिपार्क अस्पताल एनएबीएच, क्यूसीआई और आईएसओ 9001,2015 मान्यता प्राप्त मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है, जो स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में उत्कृष्टता के मानक को फिर से परिभाषित करता है और सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी को एक साथ लाता है। अत्याधुनिक तकनीक के साथ बेजोड़ गुणवत्ता मानक हमें रोगियों को अत्यधिक देखभाल, करुणा और प्रतिबद्धता के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं। 


अस्पताल हमारे समाज के सभी स्तरों से संबंधित रोगियों को सस्ती लेकिन विश्व स्तरीय एकीकृत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के मार्गदर्शक सिद्धांतों के तहत शासित है। मेडिपार्क अस्पताल रोगियों के सहयोगी बहु-अनुशासनात्मक जांच, निदान और उपचार को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट डॉक्टरों का एक समूह है। अस्पताल नैतिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए प्रतिबद्ध है और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण, रोगियों की जरूरतों, आराम और विश्वास को संचालित करता है। मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्पेशलाइज्ड ट्रामा एवं क्रिटिक्ल केयर सेंटर फॉर न्यूरो एंड स्पाईन सर्जरी, ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाईंट रिप्लेसमेंट, जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में विख्यात हैं।


जिसमें न्यूरो एंड स्पाईन सर्जरी विभाग में डा. शास्वत कुमार, जेनरल मेडिसीन विभाग में डा. ज्ञान रंजन एवं अभय कुमार, ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाईंट रिप्लेसमेंट विभाग में डा.एन.एन. राय एवं डा. एम. जमील, जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग में डा. नंद किशोर राय, पेडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में डा.अंशु आनंद, ऑब्स एंड बायनेकोलॉजी विभाग में डा. गीता सिन्हा, ज्योत्सना कश्यप एवं आकांक्षा सुमन, पेडियाट्रिक एंड नेनोऑलजी विभाग में डा.अरविन्द कुमार, एनेसथिसिया एंव क्रिटिकल केयर विभाग में डा. धीरज, नेहा श्रीवास्तव, सोनी शर्मा, डा.दीपा, डा.चंद्रशेखर, रेडियो डायगनोसिस एंड क्लिनिकल इमेजिंग में डा. एम. रब्बानी, ईएनटी विभाग में डा. अभिमन्यु कुमार, मनीष कुमार, त्वचा विभाग में डा. धीरज कुमार, न्यूरो मडिसिन डा. योगेश कुमार, यूरोलॉजी विभाग में डा. पी. के. सिन्हा, पंकज मिश्रा, हृदय विभाग डा. कमलेश कुमार, नेफ्रोलॉजी विभग में डा. सी. कुमार, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विभाग में डा. दीपक कुमार सिंह, ऑन्कोलॉजी विभाग में डा. अविनाश पांडेय, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डा. करमप्रीत सिंह एवं डा. पुरूषोतम प्राख्यात डॉक्टर्स हैं।


मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी बिमारियों के उपचार के लिए अलग-अलग विभाग है, जिसमें उस विभाग के स्पेशलाइज्ड डाक्टर्स एवं उनकी टीम बिमारियों के इलाज एवं बिहारवासियों के सेवा के लिए अग्रसर रहते है। मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 24 x 7 ट्रामा सेंटर एवं सारी सुविधाओं से युक्त 24 घंटे आईसीयू क्रिटिक्ल केयर यूनिट द्वारा उपलब्ध है। अस्पताल में वुमन एंड चाइल्ड केयर सेंटर सभी इमरजेंसी और रूटीन के लिए उपलब्ध है। अस्पताल में हर शनिवार को फ्री ओपीडी सेवा की सुविधा उपलब्ध है। 


मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,  CGHS, ESI, AYUSHMAN BHARAT, ECHS, C.M. Releif Fund  के साथ गर्वमेंट इम्पैनल्ड है। सभी मेजर TPA एवं एनटीपीसी, एसबीआई, गेल, एनएचएआई, हिन्दुस्तान पट्रोलियम कारर्पोरेट सेक्टर से इम्पैनल्ड है। मेडिपार्क सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, के उत्कृष्ट सेवा का आप लाभ उठा सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं।