ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल

मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय की बैठक, भारत समेत 8 देश के पदाधिकारी हुए शामिल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 04:28:27 PM IST

मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय की बैठक, भारत समेत 8 देश के पदाधिकारी हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA : मिशन टू करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय की मीटिंग काठमांडु में मधेशी आयोग के सभा हाल में आज सम्पन्न हुई जिसमें नेपाल में रह रहे अस्थाना और बंगाली कायस्थ को कायस्थ का दर्जा देने के मिशन के प्रस्ताव को नेपाल मधेशी आयोग ने अनुशंसा नेपाल सरकार को भेज दी. नेपाल में रह रहे अस्थाना और बंगाली कायस्थ को कायस्थ का दर्जा प्राप्त नहीं था. 


मधेशी आयोग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार दत्त को मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के द्वारा क़ायस्थ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. बैठक में विचार रखते डॉ. विजय कुमार दत्त ने कहा कि कायस्थ समाज कोई जाति नहीं है, बल्कि समाज के सभी तबकों को सम्मान देने वाला समाज है. कायस्थ समाज ने हमेशा समाज को नई दिशा देने का काम किया है. बैठक की अध्यक्षता मिशन टू करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय के अंतरराष्ट्रीय संयोजक अनिल कर्ण ने की. 


उन्होंने कहा कि मिशन टू करोड़ चित्रांश कायस्थों के सवालों पर हमेशा सजग रूप से उठाने का कार्य निरंतर करती रहेगी. बैठक में नेपाल भारत समेत आठ देशों के पदाधिकारियों उज्ज्वल प्रशांत, जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. प्रेम श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मल्लिक, खुशी दत्ता, ऋतु मल्लिक, चित्रांश लाभ, मदन नारायण मल्लिक, डॉ. मीना कर्ण, विद्या विक्रम, सुविन्द्र कर्ण, मनीष मल्लिक, किशोर कर्ण, धीरेंद्र मल्लिक, खड़गमोहन लाल, शंभु कर्ण, श्रीजना दत्त, अर्चना कर्ण, इंद्रेश कुमार, शिवांग दत्त, विकास कुमार, दीपक कुमार,जीवछ जी आदि मौजूद थे. 


सभा में मिशन टू करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय के वर्तमान व भविष्य के कार्यक्रमों पर गहन विचार किया गया. सभी उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने 27 अप्रैल को जनकपुर में गुरुकुल विद्यापीठ एवं चित्रगुप्त मंदिर के निर्माण हेतु बड़े जोश के साथ पूरा कर इतिहास रचने के संकल्प को दोहराया. आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि काठमांडु में प्रत्येक शनिवार को चित्रगुप्त भगवान की सांध्य आरती की जाएगी. भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण व राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु, दीपक कुमार श्रीवास्तव, जीवन कर्ण, राजेश कुमार कंठ, सतीश कुमार दास, रूपेश रंजन, श्वेता श्रीवास्तव, बंदना सिन्हा, संगीता सिन्हा आदि भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.