1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 24 Apr 2022 05:16:31 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रोहतास के नोखा से है जहां एक मिठाई दुकानदार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव का ही मुन्ना नाम का एक युवक मिठाई खाने के बाद पैसे नहीं दे रहा था। जब दुकानदार मुरारी साह ने पैसे की मांग की तो वह गुस्सा हो गया और हंगामा करने लगा। इसी बीच आक्रोशित मुन्ना ने पास में रखे पिस्टल को निकाला और मिठाई दुकानदार मुरारी साह को गोली मार दी।
इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। मिठाई दुकानदार को गोली मारने के बाद मुन्ना मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। घायल मिठाई दुकानदार को लोगों ने आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
मिठाई दुकानदार मुरारी साह नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के चंद्रमा साह के पुत्र बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।