1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Mar 2024 11:23:55 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर लालू प्रसाद द्वारा सवाल उठाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी नेता खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं तो विपक्षी दलों ने भी हमले बोलने शुरू कर दिए हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी नेताओं को सलाह देते हुए तीखा तंज किया है।
दरअसल, महागठबधन की रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। लालू ने कहा था कि प्रधानमंत्री का न तो परिवार है और ना ही कोई बच्चा है। लालू ने यहां तक कहा कि मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री ने बाल दाढ़ी नहीं कटवाएं थे, इसलिए वे हिंदू भी नहीं हैं। लालू के इस टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया है और अपने नाम के साथ मोदी परिवार लिखकर लालू प्रसाद को जवाब दे रहे हैं।
बीजेपी के इस कैंपेन पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखा तंज किया है। उन्होने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि “सिर्फ कहने, सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि "हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार, जन्म - प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा”।रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी समेत उनके मंत्रियों और बीजेपी के उन नेताओं को निशाने पर लिया है, जिन्होने अपने एक्स अकाउंट में प्रोफाइल नाम के आगे (मोदी मेरा परिवार) जोड़ा है।
