1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 12 Oct 2019 09:54:19 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला मोतिहारी के अरेराज-मोतिहारी पथ के सेवरहा की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने शख्स को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो लोग मोतिहारी जा रहे थे तभी सेवरहा के बाद बाइक सवार कुछ अपराधियों ने दोनों को ओवरटेक कर गाली-गलौज की और फिर बाइर चला रहे शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बाइक से गिरने के दौरान बाइक पर बैठा एक और शख्स घायल हो गया. गोली लगने वाला शख्स मलाही का चिन्तामनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. घायल शख्स ने बताया कि अपराधी पहचान छुपाने की नियत से फेस पर कपड़ा बांधे हुए थे. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से मोतिहारी की ओर भागे गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.