1st Bihar Published by: Himanshu Updated Wed, 25 Sep 2019 09:49:42 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को मर्डर की धमकी दी है. पीड़ित निदेशक ने थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके की है. जहां वार्ड नंबर 8 में रहने वाले एक निजी स्कूल के डायरेक्टर कुणाल कुमार श्रीवास्तव को अपराधियों ने फोन कर गोली मारने की धमकी दी है. पुलिस को दिए लिखित आवेदन के अनुसार बीते सोमवार को दोपहर में अपराधियों ने फोन की. उसके बाद वे लोग गाली-गलौच करने लगी. फिर रात में उन्होंने वापस से फोन कर अपशब्द कहा और गोली मारने की धमकी देने लगी.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.