1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 May 2022 09:48:24 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: खबर वैशाली के महुआ की है, जहां उप मुखिया पति और किराना दुकानदार जितेंद्र साह की हत्या कर दी गई थी। इसी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। शव के साथ दो जगहों पर सड़क जाम कर लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहें है। आक्रोशित लोगों ने महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग के कनकट्टा चौक के पास जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, सराय थाना क्षेत्र में भी लोगो ने सड़क जामकर दिया जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जाम के कारण हाजीपुर महुआ पथ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। लोगों का आरोप है कि लगातार महुआ में अपराधिक घटना बढ़ रही है जिसके बाद भी प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रही है।
आपको बता दें कि महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार साह की अपराधियों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके विरोध में लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहें है। फिलहाल, प्रशासन लोगो को समझने की कोशिश कर रही है।