मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र का हाल देखिये..चारपाई पर मरीज को अस्पताल ले गये परिजन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Jan 2023 05:02:27 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र का हाल देखिये..चारपाई पर मरीज को अस्पताल ले गये परिजन

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा से एक तस्वीर सामने आई है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र का है। इस तस्वीर में मरीज को चारपाई पर रखकर परिजन अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। मामला सिवाल थाना क्षेत्र के कडाह बाजार की है। 


जहां 60 साल के एक बुजुर्ग को ठंड लगने से तबीयत बिगड़ गयी। उनका हाथ-पैर काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से मरीज को चारपाई पर रखकर दो किलोमीटर स्थित निजी क्लीनिक ले गये। 


मो. इस्लाम पैरालिसिस के शिकार हो गये जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि सरकार मरीजों को अस्पताल तब पहुंचाने के लिए फ्री एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रखी है। लेकिन इसके बावजूद लोग मरीजों को चारपाई पर रखकर अस्पताल ले जाते दिखे। परिजनों से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गयी लेकिन वे इतने परेशान थे कि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। मरीज की हालत इतनी खराब थी कि वे किसी तरह पहले उन्हें अस्पताल ले जाने में लगे थे।