1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Mar 2022 10:24:53 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जेडीयू के पंचायत सचिव सह पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह का शऱाब की बोतल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो होली के दिन का बताया जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।
वायरल फोटो के बारे में बताया जाता है कि यह होली के दिन की तस्वीर है। करायपरसुराय प्रखंड के बेरथु पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के पंचायत सचिव विजय सिंह का शराब पार्टी करते फोटो सामने आया है।
वायरल यह तस्वीर दो अलग अलग जगहों की है। एक में खाना खाने के दौरान उनके पास दो बोतल शराब रखी हुई है। वही दूसरी तस्वीर में शराब की बोतल के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
ये तस्वीरें वायरल होते ही विजय सिंह ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया है। मामले पर पुलिस का कहना है कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है यदि वे दोषी पाए गये तब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।