1st Bihar Published by: saif ali Updated Sat, 16 Nov 2019 11:07:07 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी पर लगाम लगाने की मुहिम चलाई है. पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 7 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 बेस मशीन, 1 पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 पीस 7.65 एमएम की गोली, 5 मैगज़ीन समेत भारी संख्या में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद गंगा किनारे हेरू दियारा इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने राकेश कुमार, रामानंद महतो, प्रवीण यादव और मुकेश साह नाम के अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के खिलाफ अन्य थानों में मामला दर्ज है.