1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Oct 2019 08:10:49 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार में इनदिनों बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इसवक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुंगेर से जहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां शादीपुर गांव में अपराधियों ने एक व्यवसायी की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक गला रेतकर बिजनेसमैन की हत्या की गई है. हत्या की खबर मिलते ही व्यवसायी के परिजनों में मातम छा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.