1st Bihar Published by: saif ali Updated Wed, 20 Nov 2019 01:21:38 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर मुंगेर जिले से आ रही है जहां नक्सलियों ने 5 लोगों को मर्डर की धमकी दी है. नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर सभी पांच व्यक्तियों को पुलिस की मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी है. इस धमकी के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के हवेली खड़गपुर थाना इलाके की है. जहां गंगटा मोड़ में नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है. इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. गंगटा मोड़ पर एक मिठाई दुकान में नक्सलियों ने यह पोस्टर चिपकाया है. पुलिस मुखबिरों को चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने लिखा कि सभी पांच लोगों को पुलिस के लिए काम करते देखा गया है. उन्होंने धमकी देते हुए लिखा कि थाना की स्पाई करना सभी पांचों लोग छोड़ दे नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.
मुखबिरी करने वाले में मिल्की के रहने वाले सोहन सिंह, फंटूश, धनंजय सिंह, मुन्ना सिंह और निक्कू सिंह का नाम नक्सलियों ने लिखा है. उन्होंने शख्त हिदायत दी है कि ऐसा ना करें वरना अंजाम बुरा होगा. बहरहाल पुलिस ने पर्चा को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन में जुटी हुई है.