1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Sat, 12 Oct 2019 10:30:58 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुंगेर जिले से जहां अपराधियों ने ट्रेन में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधी ने स्टेशन पर एक यात्री को गोली भी मार दी. हालांकि इस दौरान भागने के क्रम में वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसे लोगों ने जीआरपी के हवाले कर दिया.
वारदात मुंगेर जिले के धरहरा रेलवे स्टेशन की है. जहां पैसेंजर ट्रेन से जा रहे एक यात्री से 4 लाख रुपये की लूट हुई. मिली जानकारी के मुताबिक रुपये लूटकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने स्टेशन पर पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. जिसके कारण गोली एक यात्री को लग गई. वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भागने के दौरान हालांकि स्टेशन पर बहुत भीड़ थी. लोगों ने जैसे-तैसे कर उस अपराधी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक खोखा और लूट के 4 लाख रुपये भी बरामद किये गए. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.