1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Nov 2019 02:41:07 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मलयपुर थाना इलाके के करमन गांव की है.
जहां अपराधियों ने एख शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मलयपुर थाना इलाके के करमन गांव निवासी अशोक यादव के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि अशोक यादव शनिवार की सुबह घर से बाहर टहल रहा था, तभी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने हत्या में मलयपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के मृतक मुखिया मकेश्वर यादव के परिवार वाले और रिश्तेदारों का हाथ बताया गया है.