1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Oct 2019 06:33:26 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में इनदिनों राजधानी सहित कई जिलों में बाइकर्स गैंग के मेंबर्स ने आतंक मचा रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बाइकर्स गैंग के लोग एक CRFP जवान से 2 लाख की लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने घंटे घर के अंदर लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. क्रिमिनल 3.34 लाख लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के विश्वविद्यालय थाना इलाके की है. जहां बिहार विश्वविद्यालय के पास बाइकर्स गैंग एक सीआरपीएफ जवान से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने जिले में तांडव मचा रखा है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
दूसरी बड़ी वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां एक बैंक ग्राहक से बाइक सवार अपराधी 1.24 लाख रुपए लूटकर भाग निकले. बाइकर्स गैंग की हरकत से लोगों में हड़कंप मची हुई है. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.